13 लाख से कम में स्कोडा ला रही इलेक्ट्रिक SUV, टाटा-महिंद्रा की बढ़ेगी टेंशन

0
94

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो EV को भारतीय बाजार में जबरदस्त सफलता मिली है। दूसरी तरफ, MG की कॉमेट EV को भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुल मिलाकर सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजार में पसंद किया जा रहा है। इन कारों की खास बात ये है कि इनकी कीमतें 10 लाख रुपए बहुत कम है। वहीं, इनसे डेली के काम आसानी से निपट जाते हैं।

इस सेगमेंट में सिट्रोन eC3 की भी एंट्री हो चुकी है। वहीं, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के इलेक्ट्रिक मॉडल भी आने वाले हैं। इस बीच, स्कोडा ने भी अपनी मोस्ट अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक SUV लाने का प्लान बना लिया है। खास बात है कि इसकी कीमत 13 लाख के करीब होगी। ये टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा XUV400 को चुनौती देगी।

स्कोडा अपनी इस नई इलेक्ट्रिक SUV को लाने से पहले प्रीमियम एनाक EV पेश करेगी। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को फॉक्सवैगन के MEB प्लेटफॉर्म पर भारतीय कंडीशन के हिसाब से बदलाव कर तैयार किया जा सकता है। कंपनी ने एक पूरी तरह से नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म भी लाने की उम्मीद जताई जा रही है। कार मैन्युफैक्चर का इरादा एक ऐसा व्हीकल तैयार का है, जो एक ही समय में अफॉर्डेबल और लाभदायक दोनों हो। माना जा रहा है कि इसका डिजाइन हाल ही में पेश किए नई कोडियाक के डिजाइन से मिलता-जुलता हो सकता है।

45kWh कैपेसिटी वाली बैटरी की उम्मीद: इलेक्ट्रिक व्हीकल को अफॉर्डेबल बनाने की दिशा में मौजूदा व्हीकल को इलेक्ट्रिक में बदलना बड़ा कदम हो सकता है। इससे वाहन को डिजाइन और डेवलप करने की लागत कम हो जाएगी। लागत में कटौती के लिए इसे सिंगल मोटर FWD लेआउट के साथ करीब 40kWh से 45kWh क्षमता की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस EV को 2025 में 12.5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसके टॉप मॉडल के लिए कीमतें 16.6 लाख रुपए तक जा सकती हैं।