नयी दिल्ली। एनसीडीईएक्स ने किसानों के हित में सभी प्रकार की दालों पर निर्यात प्रतिबंध हटाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
इसके साथ एनसीडीईएक्स ने तुअर अरहर और उड़द दाल के वायदा कारोबार पर करीब एक दशक से लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की है।
एसीडीईएक्स ने एक बयान में कहा कि दालों के निर्यात को प्रोत्साहित करना इस समय अग्रणीै कदम है, जब उनकी कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी के नीचे हैं।
इसके साथ ही यह तुअर और उड़द जैसी दालों में वायदा कारोबार को फिर से शुरू करने का सबसे उपयुक्त समय है।इसमें आगे कहा गया कि दाल वायदों को फिर से शुरू करना मूल्य सूचक प्रदान करेगा और किसानों सहित पूरे दाल मूल्य शृंखला के लिए बचाव उपकरण होगा।
एसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर शाह ने कहा कि हाल ही में एनसीडीईएक्स मंच पर चना वायदा फिर से शुरू हुआ है, जिसने उद्योगों को मानक कीमतों की जानकारी प्रदान की। इसी तरह, तुअर और उड़द वायदा केवल लाखों किसानों को मूल्यों का संकेत ही नहीं देगा बल्कि उसने सुधार भी लाएगा।