चंबल रिवर फ्रंट फ्री देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

0
360

कोटा। Chambal River Front Free Visit: शहर में चंबल नदी पर विकसित किए गए चंबल रिवर फ्रंट पर लोगों को निशुल्क एंट्री मिलेगी। यूआईटी अधिकारियों के अनुसार चंबल नदी के पूर्व छोर से आम जन को फ्री एंट्री दी जाएगी। बैराज गार्डन और नयापुरा बावड़ी एंट्री पाइंट से लोग रिवर फ्रंट पर जा सकेंगे। रिवर फ्रंट घूमने के साथ ही रात में खूबसूरत नजारों और फाउंटेन शो का मजा भी लोग ले सकेंगे।

इसके लिए लोगों को चंबल रिवर फ्रंट की वेबसाइट पर जाकर अपने नाम, मोबाइल नंबर भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद क्यूआर कोड मिलेगा जिसे सेव रखना होगा। एंट्री पांइट पर जाकर वह क्यूआर कोड दिखाना होगा, जिसके बाद वहां से जीरो राशि का टिकट जारी किया जाएगा। लोगों को एंट्री से पहले मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जाएगी। आईडी कार्ड दिखाना होगा, जिसके बाद टिकट जारी होगना। अंदर पान, गुटखा व बाहर का खाना ले जाना बिल्कुल मना है। एक दिन में 2000 लोगों को एंट्री दी जाएगी।

वहीं गुरुवार को मंत्री धारीवाल ने प्रोजेक्ट से जुड़े सभी अधिकारियों संविदा कर्मियों, इंजीनियर को शुभकामनाएं दीं। धारीवाल विश्व मैत्री घाट पर रिवर फ्रंट, सिटी पार्क और अन्य सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने वाली निर्माण सदस्यों की टीम से रूबरू हुए। धारीवाल ने संवेदक और अधिकारियों को कहा कि अब आपको ही इस रिवर फ्रंट की देखभाल करनी है। वाहन किसी को अधिकारी का हो या मंत्री का रिवर फ्रंट के अंदर नहीं आने दे चाहे कोई कितने भी फोन करवाए। इसके साथ ही अब इस रिवर फ्रंट पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें क्योंकि देश- विदेश से पर्यटक इसे देखने के लिए आएगा तो वो एक अच्छा सन्देश लेकर जाए।

ऐसे करें मुफ़्त टिकट बुक

  1. www.chambalriverfrontkota.in खोलें
  2. आगंतुक का नाम, पता, शहर और मोबाइल नंबर भरें
  3. सबमिट बटन पर क्लिक करें
  4. क्यूआर कोड दिखाई देगा, डाउनलोड क्यूआर कोड बटन पर क्लिक करें
  5. आज की यात्रा के लिए इस क्यूआर कोड को सुरक्षित रखें।
  6. रिवर फ्रंट एंट्री गेट पर इस क्यूआर कोड का उपयोग करें।

नियम एवं शर्तें

  1. अस्थायी रूप से बुकिंग निःशुल्क है।
  2. अब चंबल रिवर फ्रंट के पूर्वी क्षेत्र के लिए बुकिंग खुली है।
  3. प्रत्येक आगंतुक के पास अलग-अलग ऑनलाइन बुकिंग होनी चाहिए।
  4. प्रत्येक आगंतुक को एक वैध सरकारी फोटो पहचान पत्र रखना होगा।
  5. केवल पूर्व दिशा के नयापुरा घाट और बैराज गार्डन से प्रवेश की अनुमति है।
  6. ऑनलाइन बुकिंग टिकटों की उपलब्धता पर निर्भर है।
  7. प्रवेश शाम 7 बजे से केवल पूर्व दिशा के नयापुरा घाट एवं बैराज गार्डन से प्रारंभ होगा।
  8. रात 8.30 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
  9. रिवरफ्रंट के बंद होने का समय रात 10 बजे होगा।