भारतेन्दु समिति साहित्यकार सम्मान समारोह आज, ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि

0
99

कोटा। श्री भारतेन्दु समिति लाडपुरा कोटा की ओर से भारतेन्दु हरिशचंद के 173 वें जन्मोत्सव पर शनिवार को साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला ने बताया कि जयंती के अवसर पर शनिवार सुबह 9.15 बजे श्री भारतेन्दु भवन लाडपुरा पर समिति की ओर से भारतेन्दु हरिशचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (कोटा रेंज) प्रसन्न कुमार खमेसरा होंगे। कार्यक्रम के समन्वयक इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला व संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर शर्मा रामू भैया रहेंगे।

साहित्य सम्मान समारोह
समन्वयक राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि शनिवार को सांय 7 बजे झालावाड़ रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन में साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। साहित्य सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओमकृष्ण बिरला होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओएसडी लोकसभा अध्यक्ष राजीव दत्ता करेंगे। वहीं चिति प्रतिष्ठान न्यासी अजमेर स्वामी अनादि सरस्वती के आशीर्वचन भी इस अवसर पर प्राप्त होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी तथा पूर्व महापौर महेश विजय होंगे।

13 कवियों का होगा सम्मान
कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर शर्मा ‘रामू भैया’ ने बताया कि हनुमान प्रसाद सक्सेना हिन्दी सम्मान, स्वर सुधाश्री व बाल श्री सम्मान के अतिरिक्त साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 कवियों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा।

इन्हे सौंपा कार्यभार
समन्वयक राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि प्रतिमा पर माल्यार्पण व साहित्य सम्मान समारोह के लिए महामंत्री सुनील जायसवाल, अर्थमंत्री राजेन्द्र शारदा, साहित्य मंत्री प्रदीप सक्सेना, प्रचार मंत्री गोपाल सोमानी, प्रबंधकीय मंत्री गोपाल शारदा, शिक्षा एवं पुस्तकालय मंत्री उमेश कुमार गांधी, पंकज जायसवाल, रवि कुमार झंवर, सुरेश चंद काबरा, राजीव मेवाडा, महेन्द्र खण्डेलवाल, महेन्द्र कुमार, निजामुद्दीन बबलू, अजय बाकलीवाल, महेशचंद अजमेरा व प्रमोद भण्डारी को कार्यभार सौपा गया है।