टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की लॉन्च से पहले डिटेल लीक; जानिए फीचर्स

0
84

नई दिल्ली। Tata Nexon Facelift: टाटा मोटर्स के मोस्ट पॉपुलर SUV नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल को 14 सिंतबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही इस SUV से जुड़ी डिटेल सामने आने लगी है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर के फोटोज भी सामने आ चुके हैं। कंपनी नेक्सन इलेक्ट्रिक का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च करेगी। अब इसके वैरिएंट के फीचर्स की डिटेल भी सामने आई है। साथ ही, इसके कलर्स ऑप्शन की जानकारी भी लीक हुई है।

11 वैरिएंट में आएगी नेक्सन फेसलिफ्ट
नेक्सन फेसलिफ्ट के वैरिएंट-वाइज फीचर्स की डिटेल सामने आ चुकी है। नेक्सन फेसलिफ्ट ट्रिम्स में स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (S), प्योर+, प्योर+ (S), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (S), फियरलेस, फियरलेस (S) और फियरलेस+ (S) शामिल हैं। ‘S’ सिंगल-पैन सनरूफ के डिफाइन करता है। वहीं, ‘+’ का मतलब ऑप्शन पैकेज हो सकता है। इसे ब्लू, व्हाइट, सिल्वर, यलो, ऑरेंज, रेड, ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन मिलेंगे।

नेक्सन फेसलिफ्ट बेस-स्पेक वैरिएंट
नेक्सन फेसलिफ्ट के बेस वैरिएंट में LED हेडलैंप, DRLs और टेल लैंप हैं। दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 16-इंच स्टील व्हील, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल HVAC कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड और 4-इंच LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें सेंट्रल लॉकिंग, ESP, 6-एयरबैग और तीन-पॉइंट सीटबेल्ट स्टैंडर्ड तौर पर मिल सकते हैं। बेस वैरिएंट में सनरूफ और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट नहीं मिलेगा। स्मार्ट+ में 7-इंच की टचस्क्रीन दी है, लेकिन सनरूफ नहीं है। स्मार्ट+ में रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिक विंग मिरर, चार स्पीकर, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और वॉयस कमांड शामिल है।

नेक्सन फेसलिफ्ट मिड-स्पेक वैरिएंट
बात करें नेक्सन फेसलिफ्ट के मिड-स्पेक वैरिएंट की तो नेक्सन प्योर+ में सिंगल-पैन सनरूफ ऑप्शन मिलता है। दूसरे फीचर्स में फुल-LED हेडलैंप, कनेक्टेड LED टेल-लैंप स्ट्रिप, रूफ रेल्स और व्हील कैप के साथ 16-इंच के व्हील शामिल हैं। इंटीरियर में डुअल-टोन डैशबोर्ड फिनिश, सॉफ्ट-टच डोर पैड और रियर AC वेंट हैं। इसमें ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो हेडलैम्प्स भी मिलते हैं।

नेक्सन फेसलिफ्ट क्रिएटिव वैरिएंट
नेक्सन क्रिएटिव ट्रिम में नीचे के ट्रिम की तुलना में ज्यादा फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें सिक्वेंश्नल LED DRLs और टेल लैंप, बॉडी कलर्स डोर हैंडल और विंग मिरर, 16-इंच एलॉयल, रियर वाइपर और वॉशर हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें लेडर वार्प्ड गियर लीवर, ऑटो-डिमिंग IRVM, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक AC, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, कूल्ड ग्लव बॉक्स, पैडल शिफ्टर्स (ऑटो) और 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। रियर व्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलेगा। क्रिएटिव+ वैरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन और ऑटो-फोल्डिंग ORVMs मिलते हैं। वहीं, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिए हैं।

नेक्सन फेसलिफ्ट टॉप वैरिएंट
नेक्सन फियरलेस वैरिएंट की मेन फीचर्स में 10.25-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, एक्सप्रेस कूलिंग फंक्शन और वन-टच अप/डाउन ड्राइवर साइड पावर विंडो शामिल हैं। इसमें कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ सीक्वेंशियल LED वेलकम सिग्नेचर और फॉग लैंप शामिल हैं। नेक्सन फियरलेस+ में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, सबवूफर के साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और स्लिम बेजल के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन है। इसमें OTA अपडेट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलती है।