Redmi के दो जबर्दस्त फोन 200MP कैमरे के साथ होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स

0
55

नई दिल्ली। 200MP कैमरे वाला फोन चाहिए, तो शाओमी का अपकमिंग फोन आपके लिए हो सकते हैं। Xiaomi के दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro और एक Redmi Note 13 Pro+ को जल्द लॉन्च करने वाली है।

इन दोनों फोन को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे इसके खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। अपकमिंग Redmi Note 13 Pro को Redmi Note 12 Pro के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। नए फोन में 5020mAh की बैटरी और 6.67-इंच OLED डिस्प्ले होने की जानकारी दी गई है। लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि फोन 200 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आएंगे।

18GB तक रैम: टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर देखे गए दो नए रेडमी फोन के डिटेल स्पेसिफिकेशन के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। स्मार्टफोन, जिनके Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ होने का अनुमान है, TENAA साइट पर मॉडल नंबर 2312DRA50C और 2312DRA50C के साथ लिस्टेड हैं। लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएंगे और इनमें 6.67-इंच OLED डिस्प्ले होगा। Redmi Note 13 Pro+ के 1TB स्टोरेज और 18GB तक रैम के साथ आने की भी जानकारी सामने आई है, जबकि Redmi Note 13 Pro को 16GB तक रैम के साथ लिस्ट किया गया है।

200 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा: TENAA लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन 4 स्टोरेज और रैम कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध हो सकते हैं। इसके अलावा, फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा जिसमें 200-मेगापिक्सेल का मेन सेंसर, 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा होगा। आगे की तरफ, उनमें 16-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

बैटरी: इसके अलावा, Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ में क्रमशः 5020mAh की बैटरी और 4880mAh की बैटरी होने का अनुमान है।

पुराने मॉडल में क्या खास: बता दें कि पुराने मॉडल यानी Redmi Note 12 Pro+ 5G और Redmi Note 12 Pro 5G को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले है और यह MIUI 13 कस्टम स्किन आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, Redmi Note 12 Pro+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 200-मेगापिक्सेल का सैमसंग HPX सेंसर, f/2.2 लेंस और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस शामिल है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी है।