विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में अगस्त में किया 3,200 करोड़ का निवेश

0
60

नई दिल्ली। Stock Marketभारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की ओर से 3,200 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया गया है। वैश्विक बाजारों में अस्थिरता के बीच भारतीय बाजारों में मौजूद लचीलेपन को इसकी वजह माना जा रहा है।

डिपॉजिटरी के डेटा के मुताबिक, अगस्त के महीने में 1 से लेकर 11 अगस्त के बीच फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से 3,272 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। अगस्त के पहले हफ्ते में एफपीआई द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी।

इससे पहले एफपीआई ने जुलाई में 46,618 करोड़ रुपये, जून में 47,148 करोड़ रुपये और मई में 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसके अलावा समीक्षा अवधि में एफपीआई ने डेट में 2,860 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस साल अब तक विदेशी निवेशक इक्विटी में 1.26 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। डेट में 23,300 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की ओर से फाइनेंसियल, कैपिटल गुड्स और चुनिंदा आईटी शेयरों में खरीदारी की जा रही हैं। एफपीआई की ओर से की जा रही बिकवाली को डीआईआई द्वारा खरीदा जा रहा है।

शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर के करीब होने के बावजूद भी जून तिमाही के नतीजों के कारण पीई रेश्यो में कमी आई है जो कि वैल्यूएशन को विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहा है।

भारतीय बाजार में गिरावट
विदेशी निवेशकों की ओर से खरीदारी के बाद भी भारतीय बाजारों में गिरावट बनी हुई है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 365.53 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 65,322.65 अंक और निफ्टी 114.80 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 19,428.30 अंक पर बंद हुआ।