Realme Narzo 60 Pro 5G फोन पर 23,900 रुपये तक की छूट, जानें ऑफर

0
78

नई दिल्ली। Realme Narzo 60 Pro 5G फोन को 23,900 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 28,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन की कीमत को 23,900 रुपये तक और कम किया जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। बैंक ऑफर में इस फोन पर आपको 1 हजार रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स: फोन में कंपनी 2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। डाइनैमिक रैम इसकी टोटल रैम को 24जीबी तक का कर देता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको Mali G68 GPU के साथ डाइमेंसिटी 7050 5G चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। इसके अलावा फोन के रियर में एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 67 वॉट की SuperVOOC चार्जिग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें कंपनी वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है।