मुंबई। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ। मुनाफावसूली से सेंसेक्स 106 अंक फिसलकर 65,846 और निफ्टी 26 अंक गिरकर 19,570 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिली।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक से टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर्स रहे। वहीं, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर टॉप लूजर्स रहे हैं।
मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग शुरू
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग शुरू हो चुकी है। यह मीटिंग 10 अगस्त तक चलेगी। जानकारों के अनुसार इस मीटिंग में RBI रेपो रेट यानी इंटरेस्ट रेट में बदलाव की उम्मीद कम ही है। अभी रेपो रेट 6.50% पर बना हुई है।