सैमसंग का बजट फोन Galaxy M14 5G अब तक की सबसे कम कीमत पर

0
63

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) का बजट स्मार्टफोन Galaxy M14 5G अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन को आप केवल 12490 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी की आपको वास्तविक मूल्य से लगभग 5500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

कीमत और ऑफर्स: Galaxy M14 5G के बेस वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 14,490 रुपये है, जो 4GB रैम और 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इसके 6GB+128GB कॉन्फिगरेशन वाले मॉडल की कीमत 15,490 रुपये रखी गई है। अमेजन अपनी सेल में इस डिवाइस पर 2000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपये और 6GB वेरिएंट की कीमत 13490 रुपये हो जाएगी। इन कीमतों में सभी बैंक ऑफर शामिल हैं। बता दें कि आप galaxyM14 5G सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर खरीद सकते है।

स्पेसिफिकेशंस: सैमसंग Galaxy M145G में फुल HD+ (1080 × 2408 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 6.6-इंच 90Hz LCD डिस्प्ले है, जिसमें फ्रंट-फेसिंग कैमरे के लिए इन्फिनिटी-V नॉच है।

प्रोसेसर : Galaxy M14 5G को पावर देने के लिए ऑक्टा-कोर Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें एक इंटीग्रेटेड माली G68 GPU है। सुरक्षा सुविधाओं की बात करें तो इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है। यह फोन एक समर्पित माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ भी आता है। यह 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है, जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित OneUI Core 5.1 पर चलता है, जिसमें दो एंड्रॉइड वर्जन अपडेट का वादा किया गया है।

कैमरा: Galaxy M14 5G में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी शूटर, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा और एक LED फ्लैश है। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

फास्ट चार्जिंग: Galaxy M14 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 25W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, हालांकि चार्जिंग एडॉप्टर रिटेल बॉक्स में शामिल नहीं है।

कलर ऑप्शन: Galaxy M14 5G स्मोक टील, आइसी सिल्वर और बेरी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।