वाई सीरीज के Vivo स्मार्टफोन हो गए सस्ते, जानिए कीमत और ऑफर

0
63

नई दिल्ली। अमेजन की डील ऑफ द डे में आज वीवो (Vivo) के स्मार्टफोन MRP से बेहद कम दाम में मिल रहे हैं। इस खास डील में आप वीवो के पॉप्युलर हैंडसेट्स को आकर्षक बैंक ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर में इन फोन्स की कीमत को 21,800 रुपये तक कम कर सकते हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं कि अमेजन की इस डील में कौन से वीवो फोन पर क्या ऑफर मिल रहे हैं।

वीवो Y02t: वीवो का यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इस फोन का MRP 15,999 रुपये है, लेकिन डील ऑफ द डे में आप इस हैंडसेट को 38 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये मे मिल रहा है। बैंक ऑफर में इस फोन की कीमत को 750 रुपये तक और कम किया जा सकता है। अगर आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेते हैं, तो आपको 9,400 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फोन की नो-कॉस्ट ईएमआई 478 रुपये से शुरू होती है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.51 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है।

वीवो Y56 5G: 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 24,999 रुपये है। डील ऑफ द डे में आप इस फोन को 20 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। बैंक ऑफर में इस फोन की कीमत को 1500 रुपये तक और कम किया जा सकता है। कंपनी इस फोन पर 18,650 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। फोन की ईएमआई 955 रुपये से शुरू होती है। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

वीवो Y100 5G: वीवो का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। 29,999 रुपये के MRP वाले इस की कीमत डील ऑफ द डे में डिस्काइउंट के बाद 23,999 रुपये हो गई है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को 21,800 रुपये तक और कम किया जा सकता है। बैंक ऑफर में कंपनी 2 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वीवो के इस फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का मेन और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर रही है। फोन का डिस्प्ले 6.38 इंच का है। इस फोन में आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।