तलवंडी ए सेक्टर को हरियाली युक्त स्वच्छ आदर्श क्षेत्र बनाने का संकल्प

0
56

मुरली जैन सुन्दर विहार विकास समिति के अध्यक्ष, मनीष बंसल सचिव निर्वाचित

कोटा। सुन्दर विहार विकास समिति तलवण्डी ए सेक्टर की साधारण सभा की बैठक बूंदी रोड स्थित माहेश्वरी रिसोर्ट पर हुई। समिति की चुनाव प्रक्रिया संस्थापक सदस्य वीके मेहरा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। इसमें अध्यक्ष मुरली जैन, सचिव मनीष बंसल एवं कोषाध्यक्ष मनोज मालू निर्विरोध चुने गए।

इस अवसर पर वर्ष 1987 से कार्यरत इस संस्था से 13 सदस्यीय सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया, जिसके निदेशक कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, माहेश्वरी समाज के महामंत्री बिठट्ल दास मूंदड़ा, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के महामन्त्री राजेन्द्र खण्डेलवाल, कोटा ग्रेन एंड सीड्स ग्रेडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम बल्दुआ, दी एसएसआई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह लुथरा, कोटा ट्रैक्टर रिजन डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अमरजीत सिंह चावला, डॉ. एसपी गोयल, वीके मेहरा, कृष्ण गोपाल गुप्ता, आरएस गेरा, राजकुमार जैन, राजेश बागरच्या, श्रीपाल सिंघवी को मनोनीत किया गया।

नव निर्वाचित अध्यक्ष मुरली जैन सचिव मनीष बसंल ने इस मौके पर कहा कि सन् 1987 मे गठित सुन्दर विहार विकास समिति के पूर्व अध्यक्षों द्वारा किये गए कार्यों से इस क्षेत्र का समुचित विकास हो सका। उन्होंने समिति को सदैव उत्कर्ष सेवाए देने के लिए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी को सम्मानित किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हमारा तलवंडी ए सेक्टर क्षेत्र कोटा शहर के आदर्श क्षेत्र के रूप मे जाना जाता है, जहां हम सभी 37 वर्षों से निवास कर रहे हैं। हमारी समिति द्वारा इस क्षेत्र को हरियाली युक्त एवं स्वच्छता प्रदान करने के लिए संयुक्त प्रयास किये जाते हैं। शहर के मध्य इस पोश एरिये मे ज्यादातर व्यापारी एवं उद्यमी निवास करते हैं।

माहेश्वरी ने कहा कि स्वच्छता को वरियता दी जाती है। हर वर्ष सघन वृक्षारोपण किया जाता है एवम् उनके रखरखाव और देखभाल के लिए भी स्वयं का माली भी रखे हुए हैं। समिति के सभी सदस्यों के आपसी स्नेह एवं सहयोग से यह क्षेत्र शहर में आदर्श क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। माहेश्वरी ने कहा की सभी मोहल्लों में विकास समितियों का गठन हो। जिससे उस क्षेत्र के विकास एवं रखरखाव ठीक से हो सके ।