Oppo Reno 10 5G सस्ते में खरीदने का मौका, जानिए कीमत और ऑफर्स

0
60

नई दिल्ली। Oppo कम्पनी की ओर से नई Reno-सीरीज के डिवाइसेज Reno 10 5G, Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G लॉन्च किए गए हैं। इस सीरीज के वनीला मॉडल की कीमत से अब तक पर्दा नहीं उठाया गया था और आज इसकी कीमत सामने आई है।

साथ ही इस स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने का विकल्प भी अब यूजर्स को दिया जा रहा है। डिवाइस पावरफुल 64MP कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 32MP टेलीफोटो लेंस भी शामिल किया गया है।

Oppo Reno 10 5G को भारतीय मार्केट में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इस फोन को प्री-बुक करने का विकल्प भी दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मिल रहा है और इसे ऑफलाइन मार्केट से भी खरीदा जा सकेगा।

डिवाइस को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और यह सेगमेंट का पहला 32MP टेलीफोटो कैमरा वाला फोन है। यह फोन 67W फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है और इसमें कर्व्ड डिस्प्ले वाला प्रीमियम डिजाइन मिलता है।

कीमत: ओप्पो ने नए फोन को इकलौते 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। बैंक ऑफर्स के साथ इसे प्री-ऑर्डर करने पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है और फोन की कीमत 29,999 रुपये रह जाती है। यह इंस्टेंट डिस्काउंट HDFC बैंक, SBI, ICICI बैंक और Axis Bank कार्ड्स के साथ मिल रहा है। फोन आइस ब्लू और सिल्वरी ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशंस:ओप्पो के पावरफुल कैमरा फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इस 120 डिग्री कर्व्ड 3D AMOLED पैनल पर 950nits की पीक ब्राइटनेस HDR फोटोज और HDR10+ कंटेंट के लिए मिल जाती है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है और 8GB रैम के साथ 256GB इंस्टॉल्ड स्टोरेज स्पेस मिलता है। इसमें Android 13 पर आधारित ColorOS 13 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।

कैमरा: ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64MP मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में 32MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर भी मॉड्यूल का हिस्सा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: 5000mAh क्षमता वाली इस फोन की बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। दावा है कि केवल 5 मिनट इसे चार्ज करने के बाद 3.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिल सकता है।