कोटा। संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर आए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरूवार को लोक सभा कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई की। वे करीब सात घंटे कैम्प कार्यालय में रूके और एक-एक व्यक्ति की समस्या को व्यक्तिशः सुना तथा समुचित समाधान के प्रयास किए।
स्पीकर बिरला से मिलकर उन्हें अपनी समस्याएं बताने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। कोटा और बूंदी के शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी हर वर्ग के लोग पहुंचे और स्पीकर बिरला के अपने अभाव अभियोगों से अवगत कराया। किसानों ने कुसुम योजना के तहत सोलर उपकरणों को लेकर बिरला को अपनी समस्या बताई तो सरपंचों ने ग्रामीण विकास से जुड़ी समस्याओं को लेकर बिरला को ज्ञापन सौंपा।
कई अभिभावक अपने बच्चों को महानगरों के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलवाने के आग्रह कि साथ पहुंचे तो कई लोग विशेषज्ञ उपचार केंद्रों पर कैंसर, किडनी, लीवर, न्यूरो की गंभीर बीमारियों के उपचार में मदद करने की आस लेकर आए। बड़ी संख्या में लोगों ने स्पीकर बिरला को व्यक्तिगत समस्याएं भी बताईं। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में करवाए जाने वाले कार्यों की जानकारी स्पीकर बिरला को दी।
स्पीकर बिरला ने सभी को सुना और जो काम कोटा या प्रदेश से संबंधित थे, उनके बारे में कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जो काम दिल्ली या प्रदेश के बाहर किसी अन्य शहर से संबंधित थे, उस मामले में लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों को व्यक्ति से सम्पर्क कर त्वरित निराकरण के लिए कहा।
सड़क तथा पुल के लिए जताया आभार
केशवरायपाटन क्षेत्र के लोगों ने गुरूवार को लोक सभा कैंप कार्यालय आकर सीएफआईआर के तहत कुरेल नदी पर उच्च स्तरीय पुल तथा अरनेठा से गेण्डोली वाया जयस्थल करवाला की झौपड़ियां, झाली जी की बराना मार्ग पर सड़क स्वीकृत करवाने पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि यह उच्च स्तरीय पुल और सड़क बनने से उनका जीवन काफी सरल हो जाएगा। आभार जताने वालों में हनुमान पारेता, महावीर नागर, ओम जांगिड़, किशन गोपाल पारेता, प.स. सदस्य धर्मराज गुर्जर, देवकरण नागर, बनवारी नागर, भगवान लाटां, कुशाल जैन, बृजेश शर्मा आदि शामिल रहे।
आरओबी निर्माण से मिलेगी बड़ी राहत
स्टेट हाइवे 70 पर कोटा और दीगोद के बीच मारवाड़ा चौकी पर आरओबी निर्माण की स्वीकृति मिलने पर सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्पीकर बिरला का आभार जताया। प्रधान शर्मा ने बताया कि आरओबी के निर्माण से न केवल दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी बल्कि यहां से गुजरने वाले हजारों यात्रियों की राह सुगम होगी। इस दौरान पूर्व उप प्रधान महेन्द्र शर्मा, प.स. सदस्य विशाल गुर्जर, बिसलाई सरपंच मनीष वैष्णव, कुंजबिहारी मालव, प.स. सदस्य हेमंत शर्मा, राकेश सनाड्य, परिवेश शर्मा, धनराज गोस्वामी, गोविंद शर्मा, राजेंद्र केवट आदि मौजूद रहे।