नई दिल्ली। हॉनर कंपनी का नया स्मार्टफोन Honor X50 5 जुलाई को लॉन्च होगा। अब एक नए लीक ने Honor X50 में मिलने वाले कुछ खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। कंपनी फोन की बैटरी और प्रोसेसर की जानकारी पहले ही दे चुकी है। अपकमिंग फोन को एक बेंचमार्क वेबसाइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है।
चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo के अनुसार, फोन को 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि ऑनर X50 एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जैसा कि पिछली रिपोर्ट्स से पता चला है, और इसमें 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बड़ी बैटरी भी होगी।
12GB रैम: गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि Honor X50 एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा, जैसा कि प्राइसबाबा द्वारा स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग में कहा गया है कि फोन के 12GB रैम के साथ आने की संभावना है। इसके एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड मैजिक यूआई 7.1 पर चलाने की उम्मीद है।
फोन की कीमत: कहा जा रहा है कि Honor X50 की कीमत CNY 1000 (लगभग 11,300 रुपये) होगी।
एमोलेड डिस्प्ले: पिछली रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि ऑनर एक्स-सीरीज फोन में 6.78-इंच 1.5K (2400×1220 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले होगा।
कैमरा: फोन के रियर कैमरा यूनिट में 2-मेगापिक्सेल सेंसर के साथ 108-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है।
स्टोरेज: फोन में 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।