जयपुर। Rajasthan Rain Alert: मौसम विभाग ने राजस्थान में शुक्रवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को अजमेर, भीलवाड़ा और बूंदी में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
वहीं बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, नागौर और पाली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के चलते राजस्थान में जबरदस्त बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। बीते चौबीस घंटों में टोंक के निवाई और जोधपुर के देचू में अधिकतम 11 सेमी बारिश दर्ज की गई।
वहीं मारवाड़ जंक्शन (पाली) और बाड़मेर में 7 सेमी, बानसूर (अलवर) और जहाजपुर (भीलवाड़ा) में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई। वहीं राज्य के कई हिस्सों में 6 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई।