नई दिल्ली। ओप्पो कंपनी अपनी नई डिवाइस OPPO A78 4G जल्द ही लॉन्च कर सकती है। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा, जिसमें दमदार बैटरी, काफी लंबा डिस्प्ले और क्वालकॉम SoC प्रोसेसर होगा। ओप्पो स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर ऑनलाइन सामने आए हैं।
A78 4G में फ्लैट फ्रेम डिजाइन है। फोन में मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है। फोन में डुअल-कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश है। फोन के बाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर है, जबकि दाएं किनारे पर पावर बटन है। A78 4G में टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, प्राइमरी स्पीकर ग्रिल और निचले किनारे पर एक माइक्रोफोन कटआउट है। रिपोर्ट से पता चला है कि A78 4G ब्लैक और मिंट ग्रीन रंग में लॉन्च होगा। A78 4G में AMOLED डिस्प्ले है।
फीचर्स: रिपोर्ट के मुताबिक, A78 4G में 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह 2400 x 1080 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजोलुशन पेश करेगा और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी होगी। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा।
कैमरा: फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर भी होगा। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा होगा।
बैटरी: स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि डिवाइस वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0 आदि के सपोर्ट के साथ IP54 रेटिंग के साथ पेश होगा।
एंड्रॉइड 13: A78 4G फ़ोन में बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 को बूट करेगा और टॉप पर ColorOS 13.1 की सुविधा देगा।