कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल प्रेम नगर और गोबरिया बावड़ी क्षेत्र में आयोजित चिकित्सा शिविर सात वर्षीय उदय के लिए जीवन की नई उम्मीद बन गया। हृदय की गंभीर बीमारी से पीड़ित उदय का ऑपरेशन एम्स में होना है, लेकिन विगत पांच वर्ष से उसे सिर्फ तारीख मिल रही थी। कैंप में आने पर अब एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा जुलाई में ऑपरेशन की तिथि निर्धारित हो गई।
उदय के जन्म के कुछ दिनों बाद ही उसके हृदय में गंभीर बीमारी का पता चला। उसके हृदय से फेफड़ों में जाने वाली दो धमनियां आपस में जुड़ी हैं जिसके कारण ऑक्सीजनेटेड और डीऑक्सीजनेटेड रक्त मिल जाता था। इस कारण थोड़ी सी भी भाग दौड़ करने पर उसका शरीर नीला पड़ जाता। पिता राजेश मजदूरी करते हैं फिर भी किसी तरह उसे उपचार के लिए एम्स ले गए। लेकिन वहां लंबी प्रतीक्षा सूची होने के कारण उसका ऑपरेशन टलता गया और उसे हर बार नई तारीख मिलती रही।
स्पीकर बिरला की पहल पर चिकित्सा शिविर आयोजित होने की जानकारी मिलने पर राजेश बेटे को लेकर वहां पहुंचा। वहां उदय की स्थिति को देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष बिरला को इसकी जानकारी दी गई। बिरला के निर्देश पर लोक सभा के अधिकारियों ने एम्स में उच्च स्तर पर बात की और 16 जुलाई के बाद किसी भी दिन उसके ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया।
चिकित्सा शिविर में आए 500 मरीज
उधर प्रेम नगर तृतीय और गोबरिया बावड़ी में आयोजित चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक रोगियों की जांच की गई। इनको वहां लीवर, किडनी, ईसीजी सहित 32 प्रकार की जांचों और 180 प्रकार की दवाओं की सुविधा निशुल्क प्रदान की गई। चिकित्सा शिविर में सुबह से शाम लोगों की भीड़ लगी रही।
मोतियाबिंद के 30 मरीज चिन्हित
शिविर में नेत्र जांच के दौरान 30 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। इन लोगों को अब आगे की जांच के लिए बुलाया गया है। इसके बाद उनकी आंखों के निशुल्क ऑपरेशन करवाए जाएंगे। इसके अलावा पूर्व में आयोजित चिकित्सा शिविरों में चिन्हित किए गए 18 मोतियाबिंद रोगियों के ऑपरेशन रविवार को करवाए गए।