वाया कोटा अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल के 13-13 फेरे बढ़े

0
55

मंडल के कोटा एवं सवाई माधोपुर स्टेशन के यात्रियों को मिलेगी राहत

कोटा। कोटा होकर अजमेर-सोलापुर-अजमेर के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09627 अजमेर से सोलापुर जो 14 जून तक चलायी जानी थी, जिसकी अवधि को 21 जून से 13 सितम्बर तक बढ़ाया गया है। यह गाड़ी प्रत्येक बुधवार को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर से अजमेर जो 15 जून तक चलायी जानी थी जिसकी अवधि को 22 जून से 14 सितम्बर तक बढ़ाया गया है। यह गाड़ी प्रत्येक गुरूवार को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलेगी। दोनों दिशाओं इस अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल गाड़ी के 13-13 फेरे बढ़ाये गये है इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कोच होंगे।

यह गाड़ी दोनों दिशाओ में मंडल के कोटा एवं सवाई माधोपुर स्टेशन होकर जाएगी। जिसका अजमेर से सोलापुर जाने की दिशा में सवाई माधोपुर में बुधवार दोपहर 01:25 बजे आगमन एवं कोटा में दोपहर 03:00 बजे आगमन समय है तथा सोलापुर से अजमेर जाने की दिशा में कोटा में शुक्रवार सुबह 10:30 बजे आगमन एवं सवाई माधोपुर दोपहर 12:15 बजे आगमन समय है।

गाड़ी के हाल्ट : यह गाड़ी दोनों दिशाओं अजमेर एवं सोलापुर के मध्य किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, वसई रोड़, कल्याण, लोनवाला, पुणे, दौंड, एवं कुडूवाडी स्टेशनों पर रुकेगी। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि फेरे बढ़ाने का निर्णय यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।