उपभोक्ता हानिकारक शीतल पेय खरीदने से बचें, उपभोक्ता उत्थान संगठन की सलाह

0
76

कोटा। ऑल इंडिया उपभोक्ता उत्थान संगठन जिला कोटा की बैठक गुरुवार को संगठन के कार्यालय पर अध्यक्ष चिरोंजीलाल सामरिया की अध्यक्षता में की गई। जिसमें जिला महामंत्री राधेश्याम स्नेही ने कहा कि सभी सदस्य सक्रिय रहकर उपभोक्ताओं से प्राप्त हर तरह की शिकायत का समय पर समाधान कर पीडित को लाभ पहुचायें।

कानूनी सलाहकार लीलाधर मेहता ने कहा कि गर्मी में कई फर्जी कम्पनियाँ भी शीतल पेय बेच रही हैं, जिनमें हानिकारक पदार्थ भी हो सकते हैं। इसलिए उपभोक्ता जांच परख कर शीतल पेय खरीदते समय बिल अवश्य लें।

अध्यक्ष ने संगठन का सदस्यता अभियान फिर से शुरू करने पर जोर दिया। साथ ही मीटिंग में उपस्थिति को देखते हुए सभी कार्यकारिणी सदस्यों को 16 जून को नानादेवी सीवी गार्डन में सांय 4 बजे होने वाली मीटिंग में आने का आह्वान किया। मीटिंग में सभी कार्यकारिणी सदस्यों की सहमति से प्रदेश से आए आईडी कार्ड तथा नियुक्ति पत्र वितरण व्यवस्था पर विचार विमर्श किया जाएगा।