नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में सोने में तेजी होने के बाद शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में उछाल आई है। आज दस ग्राम सोना की कीमत 60,820 रुपये हो गई है। वहीं एक किलो चांदी 74,350 रुपये में बिक रही है। विदेशी बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,964 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी तेजी के साथ 24.35 डॉलर प्रति औंस पर रही।
भारत की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 440 रुपये चढ़कर के 60,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। आज चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है। आज चांदी का भाव 1,050 रुपये बढ़कर 74,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।