नई दिल्ली। बाजार में 2000 के नोट की कीमत अब 1600 रुपये बोली जा रही है। बैंक तो 2000 का नोट 2000 में ही ले रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। नोएडा में कुछ लोग 2000 के नोट को बैंक में जमा कराने के बजाय बाजार मे खपा रहे हैं।
कई जगहों पर 2000 रुपये के नोट की कीमत 1600 से 1800 के बीच लगाई जा रही है। कई व्यापारियों ने इसके पीछे वजह बताई है कि उन्हें 2000 के नोट बैंक में जमा कराने के लिए लाइन में लगना पड़ेगा। इसलिए कम कीमत लगा रहे हैं। बैंकों में एक बार में 2000 रुपये के 10 नोट ही जमा कराए जा सकते हैं।
आरबीआई (RBI) ने जब से 2000 के नोट (2000 Rupee Note) को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया है, तब से ही सोशल मीडिया पर लोग खूब चटकारे ले रहे हैं। लोग 2000 के नोट को लेकर बाजार में अपने अनुभवों को शेयर कर रहे हैं। इनमें से कुछ तो काफी फनी हैं। 2000 के नोट को 23 मई से बैंकों में बदला जा रहा है।
ग्राहक 30 सितंबर तक बैंकों में अपने ये नोट जमा करा सकते हैं या बदलवा सकते हैं। हालांकि, अभी भी ये नोट लीगल टेंडर बने हुए हैं। लोग इन नोटों से खरीदारी कर रहे हैं। कुछ दुकानदार तो ग्राहकों को लुभाने के लिए 2000 के नोट पर ऑफर्स भी ले आए हैं।