दिल्ली सर्राफा/ सोना फिर हुआ महंगा, चांदी के भाव भी उछले

0
160

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 370 रुपये की तेजी के साथ 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इस दौरान चांदी भी 750 रुपये की तेजी के साथ 74,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव 350 रुपये की तेजी के साथ 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।” विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 2,023 डॉलर प्रति औंस और 24.26 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।”

गांधी ने कहा कि अमेरिका में ऋण सीमा के संकट और बैंकिंग क्षेत्र के संकट को लेकर बढ़ती आशंकाओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग से सोमवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स पर सोने में तेजी रही।