ग्लोबल मार्केट में तेजी से सोना 255 रुपये उछला, चांदी भी महंगी

0
719

नई दिल्ली । सकारात्मक वैश्विक संकेत और शादियों के सीजन को देखते हुए दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सोना 255 रुपये की बढ़त के साथ 30390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

वहीं, चांदी की कीमतों में भी बढ़त दर्ज की गई है। इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के चलते चांदी 650 रुपये की बढ़त के साथ 40700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

भू राजनैतिक तनाव के चलते वैश्विक स्तर पर सोने में आई मजबूती ने निवेशकों के रुझान को और बढ़ा दिया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी और घरेलू हाजिर बाजार में शादियों के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से की गई खरीदारी से अपट्रेंड देखने को मिला है।

वैश्विक स्तर पर बीते सत्र में न्यूयॉर्क में सोना 0.95 फीसद की तेजी के साथ 1281.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 2.38 फीसद की तेजी के साथ 17.20 डॉलर प्रति औंस के स्तर आ गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 255 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30390 रुपये और 30240 रुपये के हो गई है। बीते सत्र में सोने की कीमतों में 115 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी।

गिन्नी के भाव, हालांकि 24700 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रहे हैं। सोने की तरह चांदी भी 650 रुपये की तेजी के साथ 40700 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 690 रुपये चढ़कर 39825 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

चांदी के सिक्कों का भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ 74000 रुपये लिवाल और 75000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर रहा है।

कोटा सर्राफा   
चांदी 40000 रुपए प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30300 रुपए प्रति दस ग्राम, सोना 35340 रुपए प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30450 रुपए प्रति दस ग्राम, सोना 35520 रुपए प्रति तोला।