फिजिक्स वाला की 160 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति देने की योजना

0
96

कोटा। Physics Wallah: फिजिक्स वाला ने छात्रों की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए अपने स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट के बहुप्रतीक्षित दूसरे संस्करण को लॉन्च करने की घोषणा की है। पीडब्ल्यू एसएटी 8वीं से 12वीं कक्षा के मेधावी जेईई और नीट उम्मीदवारों और ड्रॉपर्स के लिए 90 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अवसर देता है, जिससे वे विद्यापीठ सेंटर्स में अनुभवी फैकल्टी सदस्यों से उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।

गुणवत्तापूर्ण ऑफ़लाइन शिक्षा को हर छात्र के लिए वहन करने योग्य व सुलभ बनाने के उद्देश्य से पीडब्ल्यू ने आने वाले एकैडमिक वर्ष में 160 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति देने की योजना है। पीडब्ल्यू एसएटी का आगामी चरण 2023 में प्रतिदिन 14 मई तक ऑनलाइन और 7 मई व 14 मई को ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा। छात्र पीडब्ल्यू ऐप या वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं और निकटतम विद्यापीठ सेंटर्स में ऑफलाइन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

फिजिक्स वाला के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे ने कहा, ” पीडब्ल्यू एसएटी पहल पूरे भारत में योग्य छात्रों को स्कॉलरशिप और मेंटरशिप के माध्यम से विशेष शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा मोड में से किसी एक का चुनाव करने को स्वतंत्र हैं।

आगामी एकैडमिक वर्ष में मेधावी शिक्षार्थियों को 160 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप देने की योजना है, इस एकैडमिक वर्ष में फिजिक्स वाला पहले ही 100 करोड़ रुपये से अधिक की स्कॉलरशिप दे चुका है।

पीडब्ल्यू एसएटी ने अब तक 40 हजार से अधिक छात्रों को सशक्त बनाया है और आने वाले चरण में और अधिक छात्रों को इससे फायदा होने की उम्मीद है। बिहार, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, असम, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों में पीडब्ल्यू एसएटी कई चरणों में आयोजित हो रहा है।