2023 स्कोडा कोडियाक एसयूवी 7-सीटर भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
70

नई दिल्ली। 2023 Skoda Kodiaq SUV: स्कोडा ऑटो इंडिया कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी कोडिएक को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। फुल साइज की एसयूवी में 7 लोग बैठ सकते हैं। इसे पहली बार 2017 में पेश किया गया था। 2023 कोडिएक में अब हर तिमाही में 750 कारों का आवंटन होगा।

कीमत: स्कोडा कोडियाक (Kodiaq) स्टाइल वैरिएंट की कीमत 37.99 रुपये से शुरू होती है, जबकि स्पोर्टलाइन और L&K की कीमत क्रमशः 39.39 लाख रुपये और 41.39 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

इंजन पावरट्रेन: स्कोडा कोडिएक अब BS6 स्टेज 2 के अनुरूप है। इसमें मिलने वाला 2.0-लीटर TSI EVO टर्बो-पेट्रोल इंजन 187bhp और 320nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

स्पीड और माइलेज: स्कोडा का कहना है कि इंजन अब पहले के मुकाबले 4.2 फीसदी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है। Kodiaq केवल 7.8 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 4×4 सिस्टम भी है। इसमें 6 ड्राइविंग मोड इको, कम्फर्ट, नॉर्मल, स्पोर्ट, इंडिविजुअल और स्नो हैं।

फीचर्स: 2023 कोडियाक में डोर-एज प्रोटेक्टर्स के साथ आती है। यात्रियों को अपने पैरों को आराम देने के लिए एक लाउंज स्टेप मिलता है और सेकेंड रो में बाहरी हेडरेस्ट हैं। कोडियाक में बेहतरीन स्टीयरिंग, डायनेमिक चेसिस कंट्रोल है। इसमें ऑफ-रोड मोड भी मिलता है।

ऑडियो सिस्टम: स्कोडा कोडियाक 3 या 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, सबवूफर के साथ कैंटन 625 डब्ल्यू 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम से लैस है। इसके अलावा ग्राहक दूर से ही विंडो, डोर मिरर और पैनोरमिक सनरूफ खोल और बंद कर सकते हैं।