रिकवरी के बाद सेंसेक्स, निफ्टी ने खोई बढ़त

0
684

नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते की शुरुआत के दौरान बाजार की शुरुआत भले ही लाल निशान पर हुई हो लेकिन बाजार में जल्द ही रिकवरी देखने को मिली। पिछले कई दिनों से रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने का रेकॉर्ड सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को बनाने में भी कामयाब रहा।

सेंसेक्स नया रेकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 33,800 तक पहुंचा, वहीं निफ्टी ने 10,490 का स्तर पार किया। बाजार बंद होने तक बैंकिंग शेयरों में दबाव के कारण बढ़त गिरी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों के अलावा कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.3 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,570 के करीब बंद हुआ है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत और पावर इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।