बिगड़ते मौसम को देख स्पीकर बिरला ने दिए निर्देश
कोटा। मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में आंधी, तूफान और बेमौसम बरसात की चेतावनी को देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जिला प्रशासन को तुरन्त तैयारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण किसानों को नुकसान से बचाने के लिए कारगर कदम उठाएं।
बिरला ने कहा कि इस समय किसान अपनी उपज को लेकर कृषि उपज मंडी पहुंच रहे हैं। वहां किसानों की उपज को बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल की व्यवस्था की जाए। इंतजाम ऐसे हों कि यह तिरपाल किसानों को तत्काल उपलब्ध हो जाए।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों को भी मौसम विभाग की चेतावनी से अवगत कराए। साथ ही प्रयास किए जाएं कि जिन दिनों में मौसम खराब होने की आशंका जताई गई है, उनमें उतनी ही उपज मंडी परिसर में पहुंचे जिसको सहेजने के लिए इंतजाम किए गए हैं।
बिरला ने किसानों का भी आव्हान किया कि वे भी मौसम विभाग की चेतवानी को लेकर सतर्कता बरतें। घर से मंडी के लिए रवाना होने से पहले एक बार मौसम का आकलन जरूर कर लें। बेमौसम बरसात के कारण पहले ही किसानों का काफी नुकसान हो चुका है। हम नहीं चाहते कि किसानों की पीड़ा और बढ़े।