नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं के दाम में तेजी के बीच सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 440 रुपये की तेजी के साथ 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 60,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 360 रुपये की गिरावट के साथ 75,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,988.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली गिरावट के साथ 25.01 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। कुल मिलाकर देखें तो सोना स्थिर कारोबार कर रहा है, डॉलर में नरमी से इसको मदद मिली है। निवेशक फेडरल रिजर्व की अगली पॉलिसी का आकलन करने के लिए इस सप्ताह के अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
सोना वायदा : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, सोने का जून अनुबंध 15,417 लॉट के कारोबार में 40 रुपये या 0.07 प्रतिशत बढ़कर 60,041 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में मजबूती आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,000.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
चांदी वायदा: कारोबारियों द्वारा अपने सौदे कम करने से चांदी का वायदा भाव मंगलवार को 389 रुपये की गिरावट के साथ 74,607 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 389 रुपये या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,607 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जिसमें 8,376 लॉट के लिए कारोबार हुआ।