Vivo T2x 5G फोन की भारत में बिक्री शुरू, जानिए कीमत और ऑफर्स

0
137

नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने पिछले दिनों लांच Vivo T2x 5G स्मार्टफोन को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। वीवो का नया किफायती टी-सीरीज़ स्मार्टफोन 6.58 FHD+ COG डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी और बहुत कुछ के साथ आता है।

कीमत : वीवो के 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये, 6GB+128GB का प्राइस 13,999 रुपये और 8GB+128GB की कीमत 15,999 रुपए है।

कलर ऑप्शन: Vivo T2x 5G तीन रंगों- ऑरोरा गोल्ड, मरीन ब्लू और ग्लिमर ब्लैक में उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक, नया लॉन्च किया गया वीवो टी2एक्स एक्सक्लूसिव तौर पर वीवो इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

ऑफर्स” वीवो की वेबसाइट से स्मार्टफोन खरीदते समय एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर पर 1000 रुपये तक की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं अगर आप फ्लिपकार्ट से ये फोन खरीदते हैं तो आप SBI बैंक के कार्ड से 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन:नया वीवो टी2एक्स 5जी 2.5डी फ्लैट फ्रेम बॉडी में लेटेस्ट डिजाइन के साथ आता है जो पतला और हल्का है। स्मार्टफोन में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.58 इंच का IPS LCD FHD+ पैनल है। फोन फनटच ओएस 13 के साथ एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है और इसमें विस्तारित रैम 3.0 तकनीक शामिल है, जो वर्चुअल रैम को 8 जीबी तक बढ़ा देता है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह एक अल्ट्रा गेम मोड के साथ भी आता है।

बैटरी: स्मार्टफोन एक डाइमेंशन 6020 चिपसेट के साथ है। इसमें 8 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम, 3 जीबी तक एक्सटेंडेड रैम, 128 जीबी तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज है। Vivo T2x में 5000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग स्पीड ऑफर करती है।

कैमरा सेटअप: वीवो टी2एक्स डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 एमपी प्राइमरी कैमरा, 2 एमपी डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।