बोल नहीं पाने के करण अपनी व्यथा भी नहीं बता सका कैंसर मरीज

0
71

सामाजिक कार्यकर्ता बनेंगे वृद्ध कैंसर रोगी के सहायक

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में चला जा रहे कैंसर जांच आपके द्वार अभियान में कापरेन में सामने आए वृद्ध कैंसर रोगी के सहायक सामाजिक कार्यकर्ता बनेंगे। मरीज की स्थिति ऐसी है कि वह बोल नहीं पाने के कारण अपनी व्यथा तक नहीं बता पा रहा।

स्पीकर बिरला की प्रेरणा से जयपुर के महावीर कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र तथा कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कापरेन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 73 वर्षीय एक मरीज आया जिसके मुंह में गठान का आकार इतना बढ़ चुका था कि उसका बोलना भी दूभर हो रहा था।

मरीज के साथ कोई रिश्तेदार या तीमारदार भी नहीं था। देखने से ही चिकित्सकों को उसे कैंसर होने की आशंका हुई, फिर भी पुष्टि के लिए उसकी प्रारंभिक जांचें की गईं। अब एडवांस जांचों के लिए उसे जयपुर बुलाया जाएगा। जयपुर जाने के लिए उसके साथ कोई भी व्यक्ति न देख सामाजिक कार्यकर्ता आए हैं। यह सामाजिक कार्यकर्ता उस संदिग्ध रोगी को जयपुर ले जाने की जिम्मेदारी उठाएंगे।

उधर अस्पताल प्रबंधन भी मरीज को उपचार प्राप्त करने में हरसंभव सहायता करेगा। शिविर के आयोजन में मण्डल अध्यक्ष लोकेश बागड़ा, कापेरन नगर पालिका के वाइस चेयरमैन हेमन्त पंचोली पंचायत समिति सदस्य विवेक नागर, जितेन्द्र पापड़ी वाल, हेमराज नागर, शिवशंकर उपाध्याय, बृजगोपाल शर्मा, महेश गोचर, पार्षद सुरेश गुर्जर, राजेंद्र पाटनी, तेजनारायण दुबे, अमरीश व्यास, अशोक चौरसिया आदि ने सहयोग दिया।

शिविर में 84 ग्रामीणों की हुई जांच
स्पीकर बिरला की पहल आयोजित जांच शिविर में शनिवार को 84 ग्रामीण अपनी जांच करवाने पहुंचे। इनमें बड़ी संख्या महिलाओं की भी थी। चिकित्सकीय परामर्श के बाद इन ग्रामीणों की सीए-125, एक्सरे तथा रक्त संबंधी जांचें की गईं।