कोटा चैप्टर ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स के छात्रों ने जाना न्यूक्लियर एनर्जी जनरेशन प्रोसेस

0
137

कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के कोटा चैप्टर द्वारा एनपीसीआईएल राजस्थान साइट रावतभाटा का शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। 

कोटा चैप्टर चेयरमैन सीएमए आकाश अग्रवाल ने बताया कि भ्रमण के दौरान स्टूडेंट्स ने न्यूक्लियर एनर्जी जनरेशन प्रोसेस, मॉडल द्वारा समझी व उत्पादित बिजली की लागत व उसके लेखांकन व कॉस्ट सेंटर के बारे में भी जाना। भ्रमण के दौरान टर्बाइन, कूलिंग टावर आदि की कार्य प्रणाली समझी। बिजली उत्पादन, विपणन आदि प्रक्रिया की लागत लेखांकन व इसमें लेखाकार की भूमिका समझाई गई। 

भ्रमण समन्वयक व सह सचिव जय बंसल ने बताया कि कॉर्पोरेशन में कार्यरत सीएमए अजय गुप्ता के संयोजन से 30 स्टूडेंंट्स व सचिव तपेश माथुर, कोषाध्यक्ष सीएमए अशोक कुमार जेथलिया आदि ने भ्रमण में भाग लिया।