कोटा रेल प्रशासन ने घर से भागी नाबालिग लड़की को परिजन के किया सुपुर्द

0
104

कोटा। कोटा रेल प्रशासन ने घर से भागी नाबालिग लड़की को उसके परिजन को सुपुर्द किया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12218 चंडीगढ़-कोचुवेली केरला संपर्क क्रांति के वातानूकूलित कोच में ऑन ड्यूटी टीटीई गणेश सिंह ने टिकट चेकिंग के दौरान 12 अप्रैल को 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को निजामुद्दीन से मुंबई तक के जनरल टिकट के साथ यात्रा करते पाया। जो कि संदेहात्मक प्रतीत हो रही थी।

पूछताछ में टीटीई को संतुष्टि पूर्ण जबाब नहीं दे रही थी। बाद में पूछने पर नाबालिग लड़की ने मां के डांटने से घर पर बिना बताए आने की बात कबूल कर ली। नाबालिग दिल्ली की रहने वाली थी।

टीटीई गणेश सिंह ने परिजनों को मामले से अवगत कराते हुए रेल सुरक्षा बल कोटा पोस्ट के सहायक उप निरीक्षक संजीव तिवारी एवं महिला आरक्षक कविता द्वारा कोटा स्टेशन पर उतारा और बाद में चाइल्ड हैल्प लाइन कोटा के प्रतिनिधि रेखा शाक्य को सही सलामत सुपुर्द किया गया।