जयपुर। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आजादी के बाद बीते 75 वर्षों में भारतीय समाज में व्यापक बदलाव आया है। शिक्षा के माध्यम इस सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन को हमें क्रांतिकारी स्वरूप देना है। समाज में शिक्षा के प्रति जागृति उत्पन्न करने के लिए संतों और युवाओं को आगे आना होगा। वे शुक्रवार को अखिल भारतीय रामजन मण्डल की ओर से आयोजित धर्म संसद और सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सांगानेर की श्रीराम कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर पहुंचते ही स्पीकर बिरला ने सबसे पहल संतो का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अपने संबोधन में बिरला ने कहा कि संतों ने सदैव से ही समाज को सहिष्णुता, प्रेम व बंधुत्व के आदर्श मूल्यों से सुसंस्कृत करने का काम किया है। भारतीय संस्कृति के संरक्षण तथा समाज को सही राह दिखाने में भी संतों की भूमिका वंदनीय है।
उन्होंने कहा कि संतों ने जिस तरह गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचकर आध्यात्मिकता और बंधुत्व को सशक्त किया है, उसी तरह अब समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए पहले से अधिक समर्पण भावना से जागृति उत्पन्न करें। इस काम में युवाओं को भी उनका साथ देना होगा। जब एक बच्चा शिक्षा प्राप्त कर सुसंस्कृत युवा बनता है तो वह समाज और देश का नेतृत्व करता है। हमें देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए ऐसे युवाओं की कई पीढ़ियों को तैयार करना है।
इस दौरान अखिल भारतीय रामजन मण्डल के पीठाचार्य भगवान दास, स्वामी कृष्णानंद महाराज, रामजन मण्डल के संयोजक रघुबर दास, अखिल भारतीय रैगर समाज के अध्यक्ष बीएल नवल, कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल धातोनिया, क्षेत्रीय विधायक अशोक लाहोटी, ओएसडी राजीव दत्ता सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन व नागरिक उपस्थित रहे।
जीवाराम महाराज का किया स्मरण
कार्यक्रम के दौरान लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने आध्यात्मिक गुरू जीवाराम महाराज का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि जीवाराम महाराज ने समाज को नई दिशा देने का काम किया। समाज यदि राज्य सरकार के माध्यम से उनके स्थान के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र को भिजवाता है, उसे स्वीकृत करवाने के लिए वे व्यक्तिगत रूप से प्रयास करेंगे।
समाज की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हूं
बिरला ने कहा कि अतीत में रैगर समाज ने बड़े कष्ट और दुख झेले हैं, लेकिन यह समाज अपने पुरूषार्थ से अब आगे बढ़ रहा है। बिरला ने आश्वस्त किया समाज के समक्ष अब भी जो कठिनाइयां और चुनौतियां हैं उन्हें बताएं, समाधान का हर संभव प्रयास किया जाएगा।