सेंसेक्स 346 अंकों की बढ़त के साथ 57,960 पर बंद, निफ्टी 17 हजार पार

0
131

रामनवमी पर बंद रहेगा शेयर बाजार

मुंबई। ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 346.37 (0.60%) अंकों की बढ़त के साथ 57,960.09 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 129.00 (0.76%) अंकों की बढ़त के साथ 17,080.70 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार (30 मार्च) को रामनवमी के उपलक्ष्य पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
कारोबारी सेशन में सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एचसीएल टेक्नोलॉजिज, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एनटीपीसी के शेयर टॉप गेनर्स रहे। एचसीएल टेक्नोलाॅजिज के शेयरों में सबसे अधिक 2.72 प्रतिशत की बढ़त दिखी। भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज , आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स का नाम गिरने वाले शेयरों में शामिल था।

विदेशी बाजारों का हाल
एशिया में सियोल, जापान और हांगकांग के बाजार हरे निशान में और शंघाई के बाजार लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाजार भी आज सकारात्मक कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। कच्चे तेल 0.38 डॉलर गिरकर 78.95 डॉलर प्रति बैरल पर है। बुधवार के कारोबारी सत्र में एफआईआई ने 1500 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध खरीदारी की थी।