रेल प्रशासन ने बढ़ाई इन सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव की अवधि

0
91

विक्रमगढ़ आलोट एवं महिदपुर रोड़ स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट एवं महिदपुर रोड़ स्टेशनों के यात्रियों की आवागमन सुविधा के लिए अप्रैल प्रथम सप्ताह तक प्रायोगिक ठहराव वाली अधिकांश सुपरफास्ट गाडियों की अवधि को आगामी छः माह तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ।

विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर ठहराव अवधि विस्तारित की जाने वाली गाड़ियां

  1. गाड़ी संख्या 12471/12472 बांद्रा टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट ट्रेन को 29 सितम्बर, 2023 तक दोनो दिशाओं में विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।
  2. गाड़ी संख्या 12475/12476 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा सुपरफास्ट ट्रेन को 04 अक्टूबर, 2023 तक दोनो दिशाओं में विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।
  3. गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर सुपरफास्ट ट्रेन को 30 सितम्बर, 2023 तक दोनो दिशाओं में विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।
  4. गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट ट्रेन को 30 सितम्बर,2023 तक दोनो दिशाओं में विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

महिदपुर रोड़ स्टेशन पर ठहराव अवधि विस्तारित की जाने वाली गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 12465 इंदौर से जोधपुर को प्रतिदिन जाने वाली रणथम्भौर सुपरफास्ट ट्रेन को 30 सितम्बर,2023 तक दोनो दिशाओं में महिदपुर रोड़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे कोटा मंडल के यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी। इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।