कोटा। रेल प्रशासन द्वारा समर सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 09417/09418 अहमदाबाद- पटना- अहमदाबाद के मध्य समर स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस गाड़ी में विभिन्न दर्जे के कुल 22 कोच होंगे। जिससे यात्रियों को इस समर सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सके। गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में 3 अप्रैल से 27 जून के मध्य 13-13 ट्रिप चलेगी जो कोटा मण्डल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी एवं भरतपुर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। गाड़ी सं 09417 अहमदाबाद से पटना के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक सोमवार सुबह 09:10 बजे प्रस्थान कर मंगलवार रात 09:05 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09418 पटना से अहमदाबाद के लिए अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार रात 11:45 बजे प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 11:20 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट: यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अहमदाबाद पटना-अहमदाबाद के मध्य नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर,जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।