Redmi 12C फोन 50MP कैमरे के साथ 8000 रुपये से कम में होगा भारत में लॉन्च

0
138

नई दिल्ली। शाओमी कंपनी Redmi 12C स्मार्टफोन को भारत में इसी महीने के आखिर तक यानी 30 मार्च को लॉन्च करेगी। यूजर्स को कम कीमत में धांसू फीचर्स का फायदा मिलेगा। भारतीय मार्केट में नए Redmi स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7500 रुपये से कम होगी।

टेक कंपनी ने अपने नए Redmi 12C मॉडल के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट सेटअप की है, जहां से इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। इंडियन वेरियंट्स में कुछ बदलाव जरूर किए जा सकते हैं।

संभावित स्पेसिफिकेशंस: नए रेडमी स्मार्टफोन में 6.1 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले HD+ रेजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है। इस डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच, 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो और 500nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 के साथ LPDDR4x रैम और eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में Anderoid 12 OS पर आधारित MIUI 13 सॉफ्टवेयर स्किन आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलती है।

कैमरा: Redmi 12C में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर रियर पैनल पर मिलेगा, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 5MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

बैटरी: इस बजट फोन में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिल सकती है, जिसे 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक के अलावा इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोSD कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा।

संभावित कीमत: कंपनी ने इंडोनेशिया में इस फोन को 3GB+32GB, 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज वेरियंट्स के साथ उतारा है और इसकी शुरुआती कीमत 90 डॉलर (करीब 7,400 रुपये) रखी गई है। भारत में भी इसके कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स लॉन्च हो सकते हैं।