कोटा होकर जाने वाली स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 11 जून तक बढ़ी

0
288

कोटा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सवाई माधोपुर, कोटा एवं रामगंजमंडी होकर जाने वाली साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी संख्या 09739 को 9 जून एवं 09740 को 11 जून तक बढ़ा दिया है।

ढेहर का बालाजी -साई नगर सिरडी के मध्य चलने वाली इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में 9-9 ट्रिप अधिक चलाने का निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09739 ढेहर का बालाजी से साई नगर सिरडी के संचालन अवधि को 9 जून तक एवं गाड़ी संख्या 09740 साई नगर सिरडी से ढेहर का बालाजी के संचालन अवधि को 11 जून तक बढ़ा दिया गया है।

गाड़ी संख्या 09739 ढेहर का बालाजी से साई नगर सिरडी के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार गाड़ी संख्या 09740 साई नगर सिरडी से ढेहर का बालाजी के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक रविवार को अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड़ एवं कोपरगांव स्टेशनों पर रुकेगी ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, NTES, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर ही यात्रा करें ।