नई दिल्ली। iQOO कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z7i लॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे खास बात इसका प्रोसेसर है। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट से लैस है। इसके अलावा, फोन को लंबे टाइम तक चलने के लिए पॉवरफुल बैटरी भी दी गई है।
बैटरी: लॉन्च हुए नए फोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है जो 15W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड यह फोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है। जल्द ही इसके भारतीय बाजार में लॉन्च होने की संभावना है।
कैमरा: फोन में 6.51 इंच की LCD IPS डिस्प्ले दी गई है जो 720X1600 पिक्सल के HD+रेजॉल्यूशन, 20:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो और 60Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन तीन स्टोरेज वैरिएंट 4GB/6GB/8GB रैम+128GB स्टोरेज में आता है। वहीं फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है।
20 मार्च से बिक्री शुरू: दूसरी ओर फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक USB टाइप-C पोर्ट और एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है। फोन को आप मून शैडो और आइस लेक ब्लू जैसे रंगों में खरीद सकते हैं। लॉन्च हुआ नया फोन 20 मार्च से खरीद के लिए उपलब्ध होने वाला है।