नई दिल्ली। Hyundai Creta Night Edition Launch: हुंडई कंपनी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) का नाइट एडिशन पेश किया है। हालांकि, कंपनी ने इसे ब्राजील के मार्केट में उतारा है।
इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 900 यूनिट ही बेची जाएंगी। क्रेटा एन लाइन नाइट एडिशन भी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है। ADAS तकनीक बेस्ड ऑटोपायलट, लेन असिस्टेंट, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग के साथ कॉलिजन वार्निंग और साइड कैमरे जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। बता दें कि कंपनी ने क्रेटा एन लाइन को पिछले साल जून में लॉन्च किया था।
इंजन: हुंडई क्रेटा एन लाइन से नाइट एडिशन में कुछ चेंजेस किए गए हैं। इसमें नैचुरल एस्पिरेटेड 2.0-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 157bhp और 188Nm का टार्क जनरेट करता है। ये इंजन फ्लेक्स-फ्यूल को भी सपोर्ट करता है। फ्लेक्स-फ्यूल पर ये 167bhp की पावर और 202Nm का टार्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए फ्रंट व्हील्स को पावर ट्रांसमिट किया जाता है।
ऑल ब्लैक लुक एक्सटीरियर : क्रेटा एन लाइन नाइट एडिशन काफी देखने में क्रेटा एन लाइन 1.0 टर्बो जैसा है। यह एक्सक्लूसिव एन-लाइन बंपर, डार्क क्रोम में फ्रंट ग्रिल, डबल एग्जॉस्ट, साइड स्कर्ट और स्पॉइलर के साथ आता है। नाइट एडिशन को आप दूर से पहचान सकते हैं। यह एडिशन ऑल ब्लैक लुक में दिखाई देगा। इसमें LED लाइटिंग सिस्टम और एक्सक्लूसिव 18-इंच ब्लैक फिनिश्ड व्हील्स दिया गया है।
फीचर्स: इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ काफी कुछ मिलता है। इसमें प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम और लेवल-2 ADAS भी दिया है। इसे भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।