लिवाली निकलने से रामगंज मंडी में धनिया के भाव 200 रुपये उछले

0
168

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को धनिया की 6000 बोरी की आवक हुई। लिवाली निकलने से धनिया के भाव 150 से 200 रुपये ऊंचे बोले गए। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार आज पिछले कल देर शाम आई हवा व तेज बारिश से हुए नुकसान के बाद सुबह जब खुले तब बाजार आंशिक तेजी थी। बाद में हल्के सुधार के साथ सूखे ड्राई व रंगदार मालों के भाव 200 रुपये की तेजी पर बने रहे।

गीले व मॉयस्चर वाले मालों में बाजार बिना किसी तेजी व मंदी के साथ स्टेंड भावो पर बने दिखाई दिए। लेवाली आज अच्छी बनी रही। तेजी मुख्यतः हल्के चालू क्वालिटी व ईगल मालों के साथ-साथ रंगदार मालो में भी 200 से 250 रुपये तक तेजी दिखाई दी। ऑल-ऑवर बाजार आज नये सूखे व ड्राई मालो में 150 से 200 रु की तेजी पर तथा गीले व अत्यधिक नमी वाले मालों में मार्केट स्थिर पोजिशन पर तथा हल्की कमजोरी पर बने रहे।धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया गीला 4400 से 5500 रुपये, गीला 3 kg बोरी घटवाला, 5650 से 6500 रुपये, बादामी ड्राई 5850 से 6150 रुपये, ईगल ड्राई 6300 से 6600 रुपये, स्कूटर 6800 से 7300 रुपये, रंगदार 7500 से 8500 बेस्ट ग्रीन 8800 से 9800 रुपये, स्पेशल ग्रीन 10000 से 11200 रुपये, धनिया पुराना 5600 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।