नई दिल्ली। रियलमी (Realme) आजकल अपने नए स्मार्टफोन Realme C55 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस फोन के इंडिया लॉन्च को टीज कर रही है। टिपस्टर पारस गुगलानी के अनुसार यह फोन ग्लोबल मार्केट में 7 मार्च को लॉन्च हो सकता है।
इसकी सेल लॉन्च के अगले दिन शुरू हो जाएगी। फोन में कंपनी 8जीबी रियल रैम के साथ 8जीबी वर्चुअल रैम दे सकती है। इसके अलावा फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी देखने को मिल सकता है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कुछ दिन पहले यूट्यूब पर इस फोन का एक हैंड्स-ऑन वीडियो दिखा था। इसके अनुसार फोन में कंपनी 6.52 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। टिपस्टर गुगलानी के बताया कि कंपनी इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज देने वाली है।
प्रोसेसर : फोन में 8जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगी। यह जरूरत पड़ने पर इसकी टोटल रैम को 16जीबी तक कर देगी। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G88 देखने को मिल सकता है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हो सकते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
बैटरी: रियलमी का यह अपकमिंग फोन 5000mAh की बैटरी से लैस होगा।
फास्ट चार्जिंग: यह बैटरी 33 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करेगा।