नई दिल्ली। शाओमी कंपनी ने रविवार को Xiaomi 13 Series के तीन नए स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। सीरीज में तीन मॉडल वैनिला Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite शामिल हैं।
शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस हैं, जबकि लाइट वर्जन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। बता दें कि, कंपनी ने स्मार्टफोन सीरीज को दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था, हालांकि, तब इसमें केवल दो वेरिएंट शामिल थे।
वेरिएंटवाइज कीमत
कंपनी ने बार्सिलोना में शाओमी 13 सीरीज को लॉन्च किया है। वैनिला Xiaomi 13 की शुरुआती कीमत EUR 999 (लगभग 87,600 रुपये) है, जबकि Xiaomi 13 Pro की शुरुआती कीमत EUR 1299 (लगभग 1,13,900 रुपये) है। दूसरी ओर, Xiaomi 13 Lite की कीमत EUR 499 (लगभग 43,800 रुपये) है।
कंपनी ने Xiaomi 13 Pro को भारत में लाने की पुष्टि पहले ही कर दी है, लेकिन इवेंट में कंपनी ने भारतीय कीमत की घोषणा नहीं की है। बता दें कि, पिछले साल दिसंबर में, Xiaomi 13 Pro ने CNY 4,999 (लगभग 60,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर चीनी बाजार में एंट्री की थी। यह कीमत बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वर्जन के लिए है।
कलर ऑप्शन: शाओमी 13 प्रो ग्लोबल वर्जन दो कलर ऑप्शन- सिरेमिक ब्लैक और व्हाइट में आएगा। शाओमी 13 ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। शाओमी 13 लाइट ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Xiaomi 13 Pro के फीचर्स
शाओमी 13 सीरीज़ में हाई-एंड वेरिएंट शाओमी 13 प्रो – स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, और 4820 एमएएच की बैटरी से लैस है जो वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 120W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ एक Leica- ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा यूनिट को स्पोर्ट करता है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX989 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का फ्लोटिंग टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल सेंसर है। 32-मेगापिक्सेल के फ्रंट कैमरे को डिस्प्ले के टॉप सेंटर में रखा गया है।
डुअल सिम (नैनो-सिम) सपोर्ट के साथ शाओमी 13 प्रो एमआईयूआई 14 पर चलता है। इसमें 6.73 इंच का ओएलईडी 2K (1440×3200 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसे डॉल्बी विजन और एचडीआर 10+ सपोर्ट मिलता है। फोन में 12GB तक LPDDR5X RAM, 512GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
Xiaomi 13 के फीचर्स
स्मार्टफोन सीरीज को एक वैनिला वर्जन भी मिलता है, जिसमें शाओमी 13 प्रो के समान सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सुविधाएं मिलती हैं। शाओमी 13 में 6.36-इंच ओएलईडी (1080×2400 पिक्सेल) डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1,900 निट्स पीक ब्राइटनेस है। शाओमी 13 भी एक 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जो 12GB तक LPDDR5X रैम के साथ 512GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है।
बैटरी और ऑप्टिक्स के मामले में वैनिला वेरिएंट हाई-एंड मॉड्यूल से अलग है। शाओमी 13 में 67W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें Leica- ब्रांडेड कैमरा यूनिट भी मिलती है। हालांकि, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 10-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर और 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है।
Xiaomi 13 Lite के फीचर्स
स्मार्टफोन, जो शाओमी 13 सीरीज़ के साथ चीन में लॉन्च नहीं हुआ था, Xiaomi Civi 2 का रीबैज वर्जन है। स्मार्टफोन एमआईयूआई 13 स्किन के साथ एंड्रॉइड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है जो 8GB रैम के साथ है।
शाओमी 13 लाइट में 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड पैनल मिलता है। अन्य दो शाओमी 13 वेरिएंट की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलता है।
50-मेगापिक्सेल के प्राइमरी कैमरे के साथ, अन्य दो सेंसर में 8-मेगापिक्सेल और 2-मेगापिक्सेल का कैमरा शामिल है। हालांकि, कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ सेल्फी तस्वीरों पर फोकस कर रही है, जिसमें पिल शेप नॉच में दो सेल्फी कैमरा सेंसर मिलते हैं, जहां दोनों सेंसर 32 मेगापिक्सेल के कैमरे हैं। यह 4,500 एमएएच की बैटरी से लैस है, जिसे शाओमी की 67W टर्बोचार्ज तकनीक मिलती है।