नई दिल्ली। GATE answer key 2023: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट 2023) की रिस्पॉन्स शीट के बाद अब कल इसकी आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की अभ्यार्थी gate.iitk.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
अगर आप आंसर की के किसी प्रश्न से संतुष्ट नहीं हैं तो आप उस पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवार 22 से 25 फरवरी के बीच आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। आपको बता दें कि गेट का परिणाम 16 मार्च को घोषित किया जाएगा।
रिजल्ट के बाद अभ्यार्थी अपना स्कोरकार्ड 21 मार्च को डाउऩलोड कर सकेंगे। आईआईटी कानपुर ने यह परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी को आयोजित की थी। आपको बता दें कि इस साल गेट परीक्षा देने वालों की संख्या में इजाफा हुआ था। इस बार गेट में रिकॉर्ड 77 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई थी, जो कि पिछले साल से 10 फीसदी अधिक है। आईआईटी कानपुर के निदेशक के अनुसार इस साल गेट 2023 के लिए 6.8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
गेट परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में एमटेक और एमएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। कुछ सार्वजनिक उपक्रमों में भर्ती के दौरान गेट स्कोर से नौकरी मिलती है। गेट स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को सीधा इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।