200MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S23 की भारत में सेल शुरू, जानें ऑफर्स

0
105

नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज फोन की भारत में सेल शुरू हो चुकी है। यानी अब आप फोन को ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से सीधे खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज को चार कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक, ग्रीन, लेवेंडर और क्रीम में लॉन्च किया गया है।

ऑफर और कीमत: सैमसंग गैलेक्सी S23 की कीमत 79,999 रुपये, गैलेक्सी S23+ की कीमत 94,999 रुपये और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की कीमत 1,24,999 रुपये है। दिलचस्प बात यह है कि ग्राहक SBI, HDFC और ICICI बैंक कार्ड का यूज करके 8,000 रुपये तक की इंंस्टेंट छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, सैमसंग इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन पर गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक 4G और बड्स 2 4,999 रुपये में दे रहा है। तीनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड सैमसंग OneUI 5.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।

200MP का प्राइमरी कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 6.8-इंच का QHD+ डायनेमिक AMOLED 2X सुपर स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट से लैस है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसमें 200 MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में12MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W के चार्जिंग को सपोर्ट करती है।