मुंबई। स्टॉक मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। दो दिन से जारी मजबूती के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 124 अंक गिरकर बंद हुआ।
वैश्विक शेयर बाजारों में मंदी की आशंका के बीच मेटल और एनर्जी शेयरों में बिकवाली के दबाव के कारण घरेलू मार्केट में गिरावट आई। कारोबारियों के अनुसार, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ 60,706.81 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 60,501.74 तक गिर गया था। अंत में यह 123.52 अंक 0.20 प्रतिशत गिरकर 60,682.70 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 36.95 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट लेकर 17,856.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 की 23 कंपनियों के शेयर हरे जबकि शेष 27 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक के शेयर में सबसे अधिक 2.73 प्रतिशत की गिरावट हुई। साथ ही टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, रिलायंस, विप्रो, टीसीएस, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक के शेयर गिरावट में बंद हुए। दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स का शेयर सबसे अधिक 2.05 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। एलएंडटी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयर भी लाभ में रहे।