नई दिल्ली/कोटा। Coriander production : इस साल यानी वर्ष 2023 में धनिया का उत्पादन बढ़ने की संभावना है। अधिक उत्पादन और नई आवक के दबाव में धनिया की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
ओरिगो कमोडिटीज में सीनियर मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) इंद्रजीत पॉल ने बताया कि पिछले साल 8.24 लाख टन धनिया का उत्पादन हुआ था। इस साल राजस्थान में धनिया की बोआई भले ही थोड़ी कम हुई है। लेकिन गुजरात में इसकी बोआई दोगुनी होने के कारण कुल उत्पादन बढ़कर 9.50 लाख टन होने की उम्मीद है। IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट व जिंस विशेषज्ञ अनुज गुप्ता के मुताबिक भी इस साल धनिया का उत्पादन 8 से 10 फीसदी बढ़ने की संभावना है।
महीने भर में 15 फीसदी सस्ता हुआ धनिया
इस साल धनिया का उत्पादन अधिक होने के कारण इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस माह कमोडिटी एक्सचेंज (NCDEX) पर धनिया के भाव करीब 5 फीसदी घट चुके हैं। महीने भर में धनिया 15 फीसदी सस्ता हुआ है।
NCDEX पर एक फरवरी को धनिया का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 7,877 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, जो आज खबर लिखे जाने के समय 7,490 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर कारोबार कर रहा था। 6 जनवरी को यह कॉन्ट्रैक्ट 8,860 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बंद हुआ था।
कोटा मंडी में इस माह धनिया की मॉडल कीमत 6,800 रुपये से गिरकर 6,300 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुकी है। धनिया बादामी 5500 से 6300 ईगल 6000 से 6500 रुपये क्विंटल पर आ चुका है। पॉल कहते हैं कि नये धनिया की आवक अब जोर पकड़ने लगी है। इन दिनों गुजरात की गोंडल मंडी में 500 बोरी (50 किलो) धनिया की आवक हो रही है।
आवक के दबाव में बीते कुछ दिनों में धनिया की कीमतों में 400 से 500 रुपये की गिरावट आ चुकी है। कमोडिटी एक्सपर्ट एवं व्यापारदूत कोटा के प्रोपाइटर मुकेश भाटिया का कहंना है कि धनिया के भाव अभी 500 रुपये प्रति क्विंटल और नीचे जा सकते हैं। धनिया के वायदा भाव इस माह करीब 400 रुपये गिरकर 7,400 से 7,500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रहे हैं। शार्ट टर्म में भाव 7,000 रुपये क्विंटल तक गिर सकते हैं।