OnePlus Ace 2 फोन 100W की फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च

0
162

नई दिल्ली। वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 16जीबी तक की रैम और पावरफुल स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन की खास बात है कि यह 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

वनप्लस ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। यह डिवाइस आज शाम OnePlus 11R 5G के नाम से भारत में भी एंट्री करने वाला है। चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 2799 युआन (34,100 रुपये) है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स: फोन में कंपनी 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1450 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। कंपनी इस फोन में 2160Hz की PWM Dimming भी दे रही है। चीन में कंपनी ने इस फोन को 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। चीन में फोन के बेस वेरिएंट में 12जीबी रैम दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में कंपनी इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम ऑफर कर सकती है।

प्रोसेसर: इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर लगा है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के Sony IIMX890 मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड ColoOS 13 दे रही है। हालांकि, कंपनी इस फोन के इंडियन वेरिएंट में Oxygen OS 13 देने वाली है।