नई दिल्ली। पोको (Poco) कंपनी ने नई POCO X5 सीरीज के तहत POCO X5 Pro 5G को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। फोन को Snapdragon 778G प्रोसेसर और 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया गया है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। POCO X5 Pro 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
पोको X5 प्रो में एक 12-लेयर ग्रेफाइट शीट हीट डिप्रेशन यूनिट, डुअल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, एक IR ब्लास्टर और एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, जैसी सुविधाएं मिलती हैं। फोन में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक का सपोर्ट भी दिया गया है।
कीमत और ऑफर: फोन को एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और पोको येलो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। फोन को लॉन्चिंग के साथ ही खरीदारी के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। एक्सचेंज ऑफर पर कंपनी 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक फोन की खरीद पर 2,000 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन: POCO X5 Pro 5G में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस Xfinity एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 1080 x 2400 पिक्सल, 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर्स, 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो, 395 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक सपोर्ट और एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। POCO X5 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन में एंड्रॉयड 12 ओएस के साथ प्री इंस्टॉल्ड मिलता है।
कैमरा: सेटअप की बात करें तो फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी: फोन के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।